780 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • महाराजपुर पुलिस ने घेराबंदी करके गांजा तस्कर को पकड़ा
  • 780 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना महाराजपुर पुलिस ने रविवार की रात 8 बजे कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के पास से 780 ग्राम गांजा जब्त किया है। सोमवार दोपहर प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर पुलिस ने बातया कि आरोपी लक्ष्मी प्रसाद नंदा पिता नारायण नंदा उम्र 56 साल निवासी शिवमंदिर मोहल्ला पेटेगांव पर कार्रवाई की गई है। आरोपी का कृत्य 07 वर्ष से कम सजा का होने से आरोपी को धारा 35(3) बीएनएस का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने नोटिस दिया गया है।


जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर से महाराजपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक सफेद लाल रंग का थैला रखे पेटेगांव से नेवरगांव के बीच कच्ची रोड से गांजा रखे आ रहा है। सूचना के बाद हमराह स्टाफ मय विवेचना किट, बैटरी चलित ईलेक्ट्रानिक तोल काँटा एवं अन्य आवश्यक सामग्री व पंचानों को लेकर रवाना होकर पेटेगांव से बंजरपुल नेवरगांव आने वाली कच्चा मार्ग पहुंची। मार्ग समलू के खेत के पास मुखबिर द्वारा बताए संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की फूल पत्ती व मेहरुन रंग का लोवर गले में सफेद रंग का गमछा व हाथ में लाल रंग का थैला लिए पेटेगांव की तरफ से पैदल आता दिखाई देने पर हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी के पास मिले गांजे को पॉलिथिन में भरकर थैला सहित तौल करने पर उसका कुल वजन 780 ग्राम होना पाया गया। कार्रवाई में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, भूपेन्द्र अहिरवार, योगेन्द्र चौहान, कृष्णकुमार चौबे, रमेश पाल, रोशन राजनेगी, झंकार मर्सकोले, रामदयाल धुर्वे, विजय तेकाम, शिवा नाविक, टोपसिहं सल्लाम लक्ष्मी तेकाम, प्रियांश पाठक, धन्नु यादव, मनोज धुर्वे, डेलेन्द्र एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles