सीएचओ की 12 प्रकार की सेवाएं हो रही प्रभावित

  • सीएचओ की 12 प्रकार की सेवाएं हो रही प्रभावित
  • आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही परेशानी, सीएमएचओ और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में पदस्थ सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए सभी सीएचओ ने सीएमएचओ व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने पहुंचे सीएचओ ने बताया कि हम सभी सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी सभी 12 प्रकार की सेवाएं अपने स्वास्थ्य केंद्र में प्रदान कर रहे है। अब कलेक्टर ने समस्त सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने आदेशित किया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्त सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारियों को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। जिसके निराकरण की मांग की गई है।

जिले में पदस्थ सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने के कारण ये अपने केंद्र नहीं जा पा रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणजनो को स्वस्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमारी नियुक्ति ग्रामीणजनो को स्वस्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हुई है। 12 प्रकार की स्वस्थ्य सेवाएं की ऑनलाइन एंट्री भी सीएचओ को प्रतिदिन पोर्टल में करना होता है जो कि नहीं कर पा रहे है। सभी को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि हर माह प्रदान की जाती है जो कि 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लक्ष्य की प्राप्ति के अनुसार मिलती है जो कि हमें मिलने में कठिनाई होगी। बताया गया कि जिला एवं ब्लॉक द्वारा टारगेट दिया जाता है, आयुष्मान कार्ड बनाने जो कि गलत है। इसके साथ ही ग्रामो में नेटवर्क की वजह से आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी समस्याएं आ रही है।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे सीएचओ ने बताया कि उन्नत ग्रामो की लाइन लिस्ट बनाने के लिए सीएचओ को आदेशित किया जा रहा है जबकि यह कार्य हमारा नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के निहित कार्यों की स्पष्ट नियमावली न होने की वजह से बहुउद्देशीय के कार्य व अन्य अतिरिक्त कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कराया जाना प्रचलन में है। जिससे प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का आर्थिक नुकसान एवं शोषण हो रहा है। जिसके कारण समय पर हमारा लक्षित पूर्ण नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर व सीएमएचओ से मांग की गई है कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की समस्याओं का निराकरण कराएं। जिससे समस्त सीएचओ आयुष्मान भारत की समस्त सेवाओ एवं कार्य को अपने सीएचसी पर संपादित कर सकें।

सीएचओ की ये है 12 स्वास्थ्य सेवाएं 

सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी शाहिद हुसैन ने बताया कि उन्हें 12 प्रकार की सेवाओं का दायित्व दिया गया है। जिसमें गर्भावस्था व प्रसव में देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, बाल व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन व प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोगों की रोकथाम नियंत्रण प्रबंधन, नाक कान गला के सामान्य रोगों का उपचार, आंख के सामान्य रोगों का इलाज, मानसिक स्वास्थ्य इलाज व सेवाएं, दांत के सामान्य रोगों का इलाज, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles