- 25 हजार रूपए का ढाई किलो गांजा के साथ आरोपी को दबोचा
- मंडला कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर को घेराबंदी करके पकड़ा
मंडला महावीर न्यूज 29. मादक पदार्थ और अवैध कारोबार मं संलिप्त लोगों पर मंडला पुलिस की नजर बनी हुई है। आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस द्वारा पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में मिलने वाली सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी से 2 किलो 496 ग्राम गांजा जब्त करने में सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार अवैध गांजा के क्रय विक्रय की सूचना थाना कोतवाली को मुखबिर से मिली। सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अभय कुमार नंदा गांजा बेचने की फिराक में एलआईसी के पास खड़ा हैं। इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विधिवत् कार्यवाही की गई।
गठित टीम द्वारा आरोपी अभय कुमार नंदा पिता प्रमोद कुमार नंदा 31 वर्ष निवासी महात्मा गांधी वार्ड मंडला को घेराबंदी कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन कुल 2 किलो 496 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उप निरीक्षक जग्गू लाल बघाडे, सउनि भुवनेश्वर वामनकर, प्रआरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, इसरार, सुधीर शामिल रहें की विशेष भूमिका रहीं।