- लोधी समाज के सामाजिक कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव पारित
- लोधी समाज तहसील ईकाई नारायणगंज की बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. लोधी समाज तहसील ईकाई नारायणगंज की बैठक निर्मल छाया भवन में रविवार को आयोजित की गई। आयोजित बैठक में पहला प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें लोधी समाज मंडला एवं आलोक संघ मंडला के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बैठक में पारित प्रस्ताव में यह भी निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक बोर्ड परीक्षा में प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही विवाह योग्य युवक, युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।
Post Views: 17