कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ

  • कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ
  • 21 नबंवर से ग्राम पिपरिया में धार्मिक कार्यक्रम
  • राधा-कृष्ण और बाहुबली हनुमान की झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास के समीपी ग्राम पिपरिया में चौकसे परिवार द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन करेंगे। धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत 21 नवंबर को कलश यात्रा के साथ की जाएगी। कलश यात्रा में कथा व्यास पं. अनुज कृष्णम महाराज वृंदावन धाम, स्थानीय संत जनों के सानिध्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैंड, बाजे के साथ निकाली जाएगी।

बताया गया कि इस कलश यात्रा में महाकौशल के सुप्रसिद्ध आकर्षक झांकी राधा, कृष्ण, बाहुबली बजरंगबली की जीवंत झांकी एवं रंग बिरंगी आतिशबाजी, कलात्मक रंगोली, पुष्प वर्षा की जाएगी। कलश यात्रा की शुरूआत ग्राम पिपरिया स्थित सिंगवाहिनी मंदिर से होगी। इस दौरान एक रथ भी साथ चलेगा, जो सिंगवाहिनी मंदिर से आरंभ होकर ग्राम भ्रमण करते हुए ग्राम की माता खेरमाई मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए वापिस कथा स्थल में संपन्न होगी।

श्रीमद् भागवत कथा की रूपरेखा 

ग्राम पिपरिया में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 21 नवंबर गुरुवार को कलश यात्रा एवं भागवत महात्म के साथ होगी। इसके बाद 22 नवंबर शुक्रवार को कपिल गीता, धु्रव चरित्र, 23 नवंबर शनिवार को प्रहलाद चरित्र, 24 नवंबर रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 25 नवंबर सोमवार को बाल लीला, 26 नवंबर मंगलवार को रुकमणी विवाह, 27 नवंबर बुधवार को सुदामा चरित्र का वर्णन एवं 28 नवंबर गुरुवार को गीता पाठ, हवन और भंडारा के साथ समापन किया जाएगा। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक किया जायेगा। समस्त क्षेत्रवासियों से कलश यात्रा एवं भागवत कथा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles