- कृषकों को नि:शुल्क मसूर बीज किट का वितरण
- बिरसा मुंडा जयंती पर कृषि विभाग द्वारा ब्लाक मुख्यालय में कृषक संगोष्ठी व बीज किट वितरण
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में जनजाति गौरव दिवस मनाया। इसी तारतम्य में भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार व जिला प्रशासन और जिला कृषि उप संचालक अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड मुख्यालय मोहगाँव में वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों के लिए कृषक संगोष्ठी व बीज किट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद पंचायत कृषि सभापति गोंदिया परते, जनपद पंचायत सदस्य प्रेमलता उइके के समक्ष 500 किसानों को नि:शुल्क मसूर बीज किट का वितरण किया गया।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके मंडाले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया, आदिवासियों ने बिरसा मुंडा जयंती को गौरव दिवस के रुप मनाया गया, बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार व कलेक्टर और जिला कृषि उप संचालक अधिकारी के निर्देशन पर ब्लाक मुख्यालय मोहगाँव में लगभग 500 वनाधिकार पट्टा धारी किसानों को नि:शुल्क मसूर बीज किट का वितरण किया गया। मंडाले ने बताया कि बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के जल जंगल जमीन को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण काम किया। शासन ने वनाधिकार पट्टाधारी आदिवासी कृषकों को बीज उपलब्ध कराकर उन्हें अपने उपजाऊ भूमि पर बोनी कर फसल उपजायें। इस दौरान जनप्रतिनिधि, किसान बंधु एवं समस्त कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी व किसान मित्र उपस्थित रहे।