रंजीत जिलाध्यक्ष और अखिलेश बने जिला महामंत्री

  • रंजीत जिलाध्यक्ष और अखिलेश बने जिला महामंत्री
  • सहकार भारती की बैठक में लिया गया निर्णय
  • सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दी सहमति

मंडला महावीर न्यूज 29. सहकार भारती मंडला इकाई की बैठक स्थानीय लैंप्स परिसर कार्यालय स्टेट बैंक के सामने मंडला में संपन्न हुई। मंडला जिला कार्यकारिणी के आगामी तीन वर्ष के लिए होने वाले चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष पद के लिए रंजीत कछवाहा और जिला महामंत्री पद के लिए अखिलेश सोनी, जिला संगठन प्रमुख के लिए जगदीश राय, जिला कोषाध्यक्ष के लिए सुनील जैन, उपाध्यक्ष पूरन ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सहमति दी।

बैठक में बताया गया कि पिछले कार्यकाल में उपरोक्त नए पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का बड़ी सक्रियता से निर्वहन किया। इसलिए सबकी सहमति से एकमत निर्णय लेकर बैठक रजिस्टर में प्रस्ताव पारित कर सहमति स्वरूप सबने हस्ताक्षर किया। उपरोक्त निर्णय की लिखित सूचना सहमति के लिए प्रदेश कार्यालय भोपाल भेजा जाना है। जिला कार्यकारिणी में 18 सदस्यों हेतु मुख्य पद होते है। साथ ही पूरे जिले में 21 प्रकोष्ठ और उनकी कार्यकारिणी और जिले की सभी तहसील में भी कार्यकारिणी बनाई जानी प्रस्तावित है। जिसको जिला अधिवेशन के बाद प्रक्रिया को मिलकर गति दिए जाने पर सबने चर्चा की।

आगामी सप्ताह में जिला अधिवेशन का आयोजन किए जाने पर चर्चा की जाएगी। तिथि तय करने के बाद जिले, संभाग, प्रांत और स्थानीय संबंधित पदाधिकारियों को आमंत्रित किए जाने पर चर्चा हुई। जिला अधिवेशन में ही सबके समक्ष उपरोक्त पदों की घोषणा प्रदेश प्रमुख पदाधिकारी द्वारा किया जाना है। बैठक में जिला अधिवेशन को आयोजित किए जाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सबने सुझाव रखे।

जिले में कार्यरत सहकारिता से संबंधित क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रमुखों को भी आमंत्रित किया जाए। जिससे विगत कार्यकाल में किए गए कार्य और आगामी वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी सबसे साझा किया जा सके और अधिवेशन में सबकी सहभागिता रहे। बैठक में भोला राय, अनूप मिश्रा, सुषमा मिश्रा, यशवंत डिके, जितेंद्र चौरसिया, हरपाल कछवाहा, कैलाश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles