- बच्चों को गर्म स्वेटर बांट कर मनाया बाल दिवस
- छात्र-छात्राएं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. एकीकृत शासकीय सीनियर बेसिक माध्यमिक शाला बम्हनी बंजर में बाल दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त बसंत दुबे व शिक्षकों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के मौसम में मुफ्त स्वेटर वितरित किये गए। बच्चे स्वेटर पाकर उत्साहित हुए। सेवानिवृत शिक्षकों के सराहनीय पहल की प्रसंशा नगर में हो रही है। इस पहल को देखकर आने वाले समय में अन्य लोगों ने भी अपना हांथ आगे बढ़ाया है।
जानकरी के अनुसार बेसिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को स्वेटर देकर उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास किया गया। नगर के जनप्रतिनिधियों ने सभी शिक्षकों का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षकों ने 50 से अधिक बच्चों को मुफ्त स्वेटर दिए। इसके साथ ही बच्चों ने रंगोली और चित्रकला में भाग लिए।
प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बसंत दुबे, प्रधान अध्यापक घनश्याम साहू, बसंत उपाध्याय, सुश्री विद्या माध्यमिक शिक्षक बाल कृष्ण सिंगौर, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव , रत्ना सोनी, तान्या हरदहा, स्कूल मदर रैम्मा टेकाम सहित नगर अध्यक्ष अरविंद मीना हरदहा, सुनीत सोनम चौरसिया जगदीश हरदहा आशीष उइके व अन्य सदस्य मौजूद रहे।