- लंबी दूरी तय करने वाले छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही साईकिल
- घुघरी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र, छात्राओंं को वितरित की गई साइकिल
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9 वीं की छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया। जिसमें मां सरस्वती की तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा उपस्थित रहे।
विधायक श्री पट्टा ने कहा कि जो बच्चे दूर गांव से आते हैं। उनके लिए यह बहुत अच्छी योजना है, जिन बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, उनके लिए यह मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके साथ ही विधायक ने स्कूल बाउंड्री बाल की बात रखी और कहा की जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल के लिए राशि की व्यवस्था की जाएगी और बनवाया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद साहू, जिला पंचायत सदस्य कौशल्या मरावी, गीता मरावी, नेतराम साहू, दिव्येश तिवारी, अनुराग शर्मा, अरविंद झारिया, बीईओ एलएस उइके, बीआरसी हर्ष ज्योतिषी, जनशिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी, स्कूल स्टाफ, प्रभारी प्राचार्य दुलारी सैयाम, सुनील झारिया, अभिलाष पाठक, एसएस अग्रवाल, एनआर यादव, छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। सभी की मौजूदगी में छात्र, छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।