- नारायणगंज मड़ई में उमड़ा जन सैलाब
- मेला में लगी तरह-तरह की दुकानें
- बच्चे, बड़ो ने लिया मेले का आनंद
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में एकादशी पर्व के बाद मड़ई मेले का आयोजन शुरू हो जाता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसे साल भर का एक बड़ा त्योहार माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मड़ई चंडी का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जिले के विकासखंड नारायणगंज में तीन दिवसीय मड़ई का आयोजन शुरू हुआ। नारायणगंज मड़ई जिले भर में प्रसिद्ध है।
यहां हर प्रकार की दुकानें लगाई जाती है। मेले में व्यापारी भी जिले समेत अन्य जिलों से अपना व्यापार करने पहुंचते है। पहले दिन मेले में जन सैलाब उमड़ा। नारायणगंज बस स्टेंड से लेकर मेला स्थल तक सिर्फ जन समूह की भीड़ दिखाई दे रही थी। पैदल चलना भी दूभर हो गया था। बुधवार को मढ़ई का पहला दिन था। आगामी दो दिन मढ़ई में जिले समेत अन्य क्षेत्रों के लोग खरीददारी करने के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचेगे।
साल भर करते है लोग इंतजार
विकासखंड नारायणगंज की मड़ई क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई है। बताया गया कि नारायणगंज की मड़ई देवउठनी ग्यारस के बाद पडऩे वाले बुधवार के दिन भरना प्रारंभ होती है। यहां वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है। बुधवार का दिन नारायणगंज का साप्ताहिक बाजार का दिन भी होता है। जिसके कारण मड़ई के प्रथम दिन लोगों का हुजूम रहता है। नारायणगंज मेले में तीन दिन मड़़ई स्थल में जमकर भीड़ रहती है, तरह-तरह की दुकानें सजाई गई। क्षेत्र समेत जिले के बाहर के व्यापारी मेला स्थल में आकर दुकाने लगाई है। लोगों को कहना है कि नारायणगंज जैसा मेला कहीं ओर देखने को नहीं मिलता है, यहां हर प्रकार की दुकानें लगाई जाती है। लोगों की जरूरत का हर सामान यहां उपलब्ध होता है। इस दिन के लिए लोग यहां साल भर इंतजार करते है।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
नारायणगंज की मड़ई में पुलिस प्रशासन का भरपूर योगदान रहता है। मेले में आई भीड़ को काबू करने के साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस मुस्तेद रही। मड़ई स्थल में पुलिस प्रशासन की नजर रही। जिससे मेला स्थल में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।