उपसरपंच के घर दिन दहाड़े चोरी

  • उपसरपंच के घर दिन दहाड़े चोरी
  • ग्राम पिपरिया में नगदी समेत कीमती जेवर को चोर ने किया पार ,मौके पर पहुंची पुलिस

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में उपसरपंच उत्तम लाल झरिया पिता मटरू लाल 58 वर्ष के सूने मकान में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों को किसी का खौफ और डर नहीं है। अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरी की घटना की जानकारी निवास पुलिस को दी गई। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी। अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार ग्राम पिपरिया के उपसरपंच उत्तम लाल झारिया के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। उपसरपंच ने बताया कि चोर सामने का दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किए और सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक उत्तम लाल ने बताया कि घर में उसकी पत्नि और वो स्वयं रहते है। बुधवार की दोपहर ग्राम के एक सामाजिक कार्यक्रम में गए हुए थे और उनकी पत्नी ग्राम में चल रही श्री मद् भागवत कथा का श्रवण करने गई थी। जब शाम को लगभग साढ़े पांच बजे उपसरपंच घर लौटे तो देखा कि तीन अज्ञात लोग मेरे घर से बाहर निकल रहे थे। जैसे ही मैने आवाज दी, कौन हो, कहां से आए हो, तो मुझे गाली गिलोच करते हुए बाइक पर सवार होकर मंडला की ओर भाग निकले।

उपसरपंच ने बताया कि जब वह घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी टूटी हुई थी और समान बिखरा पड़ा था। वहीं अलमारी में रखे 26 हजार रुपए नगद, आधा किलो चांदी का कडड़ोरा, एक जोड़ी पायल, बच्चों के सोने के तीन हार चंद्रमा चोरों ने पार कर दिया। लगभग एक लाख रुपए की चोरी का अनुमान लगाया हैं। चोरी की घटना की जानकारी निवास थाना प्रभारी को दी गई, जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी वर्षा पटेल और उनकी टीम मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच करते हुए अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर चोरों का पता लगाने कार्यवाही शुरू की गई। फिलहाल घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।

मौके पर पहुंचे मंडला सांसद

ग्राम पिपरिया के उपसरपंच उत्तम लाल झरिया के घर पर दिन दहाड़े चोरी की घटना आग की तरह फैल गई। इस चोरी की वारदात की जानकारी मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को लगी तो वह एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटते समय उपसरपंच के घर पहुंचे और जानकारी ली। सांसद श्री कुलस्ते ने निवास थाना प्रभारी से लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी को लेकर गंभीरता से गश्त करने के साथ हो रही चोरी का पता लगाने की बात कही। इसके साथ ही निवास थाना स्टाफ बढ़ाने की बात भी की।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles