- 13 नवंबर को जतिन उदासी देंगे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति
- अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जतिन उदासी का प्रथम बार मंडला आगमन
मंडला महावीर न्यूज 29. आराध्य देव श्री गुरु नानक देव का जन्म दिवस 15 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा,मंडला सिंधी समाज के द्वारा श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर पूर्व विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इसी क्रम में 13 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जतिन उदासी का प्रथम बार मंडला आगमन हो रहा है, कलाकार जतिन उदासी 13 नवंबर बुधवार को रात्रि 8 बजे स्थानीय अष्टविनायक लॉन में गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे,वे अपनी सुरीली आवाज से भक्ति गीतों,सिंधी गीतों के साथ भगवान गुरु नानक देव के जयकारों पर विशेष प्रस्तुति देंगे।
बताया गया कि कलाकार जतिन उदासी ने भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और कई जगह मनमोहक प्रस्तुति दी है। इसी श्रृंखला में 13 नवंबर को मां नर्मदा की नगरी मंडला में आयोजन किया जा रहा है जिसको यादगार बनाने के लिए आकर्षक साज सज्जा,विशेष साउंड के लिए सामाजिक जन आवश्यक तैयारी कर रहे हैं।