- सप्ताह के चार दिन रीवा इतवारी के बंद होने से आमजन परेशान
- छिंदवाड़ा, सिवनी से नैनपुर सुबह, शाम एक-एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाला नैनपुर जंक्शन अव्यवस्थाओं के घेरे में है, जहां अथक प्रयास के बाद नई रेल सेवा प्रारंभ तो करा दी जाती है लेकिन वह किसी कारणवश बंद होती है तो उसे पुन: चालू करने में रेलवे का ढीला डाला रवैया होने से आमजन परेशान होते हैं। हम बात कर रहे हैं रीवा से इतवारी चलने वाली ट्रेन जो सप्ताह के तीन दिन बालाघाट गोंदिया होते हुए व चार दिन छिंदवाड़ा होते हुए जाती है। सिवनी जिले से होकर जाने वाली इतवारी रीवा ट्रेन पिछले लगभग ढाई माह से परिचालन बंद पड़ा है जबकि इस ट्रेन से काफी संख्या से रीवा व रीवा से लगे आसपास के क्षेत्र के लोग नागपुर का सफर तय करते हैं।
जानकारी अनुसार 25 अगस्त को पांढुर्णा जिले के सौंसर में अधिक वर्षा होने के कारण रेलवे ब्रिज नंबर 94 में दरार आ गई थी। इसके बाद ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि आवाज उठाएं तो इतवारी-रीवा ट्रेन प्रांरभ हो सकती है लेकिन सिवनी के जनप्रतिनिधि इस ओर रुचि नहीं ले रहे है। वर्तमान में छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक सुबह एवं शाम को एक-एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके पूर्व में भी देखा गया है कि करोना काल में भी जिन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया वह बमुश्किल उन ट्रेनों को चालू करने के लिए आंदोलन हड़ताल कर उनका परिचालन चालू कराया गया।