- विदेशी खिलाडिय़ों पर भारी पड़े देशी खिलाड़ी
- रोमांचक मुकाबले में ट्राइब्रेकर में पुणे डायमंड को हराया नैनपुर ने
- पेनाल्टी किक में 4 के मुकाबले 5 गोल से हुआ फैसला
मंडला महावीर न्यूज 29. ओपन फुटबॉल स्पर्धा का खिताब अंतत: ट्राई ब्रेकर में हुए फैसले से नैनपुर ने जीता। नैनपुर के जेआरसी मैदान में खेले गए अत्यंत रोमांचक मुकाबले में विदेशी खिलाडिय़ों पर देशी खि़लाडी भारी पड़े। इस ऐतिहासिक मुकाबले के गवाह नगर एवं आसपास के अंचल के हजारों की तादाद में उमड़े खेलप्रेमी दर्शक बने। जाहिर है कि नैनपुर का मुकाबला फाइनल में सूडान के खिलाडिय़ों से सजी टीम पुणे डायमंड से था। खिताबी मुकाबले में पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमें बगैर किसी गोल के बराबरी पर रही। लिहाज फैसला ट्राइब्रेकर पेनाल्टी किक से किये जाने का फैसला हुआ। जिसमें मुकाबला 4 सूट आऊट तक बराबरी पर था। लेकिन 5 वी किक को नैनपुर के खिलाड़ी ने गोल में दागा जबकि 5 वी किक पुणे डायमंड के खिलाड़ी ने बाहर मार दी। जिससे फैसला 4 के मुकाबले 5 गोल से नैनपुर के हक में गया।
यह वह ऐतिहासिक पल था जब समूचा मैदान उत्साह और उल्लास की उमंग में डूबा नजर आया। नैनपुर के लिहाज से यह एक सबसे बड़ा खेल टूर्नामेंट था। जिसमें अंतर्रराज्यी टीमो ने हिस्सा लिया था। जबकि पुणे डायमंड की टीम दक्षिणी सूडान के खिलाडिय़ों से लबरेज थी। सम्पूर्ण स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी नैनपुर के फैजान अहमद को चुना गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड फैजल शेख को दिया गया। पुणे डायमंड के खिलाडी ममून को सर्वोच्च डिफेंडर का खिताब मिला। विजेता टीम को स्व. उत्तम पटेल की स्मृति में उनके पुत्र अमरेंद्र पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नैनपुर द्वारा प्रदत्त ट्राफी और 51 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया, वहीं उपवेजेता टीम को स्व. रामेश्वर प्रसाद सोनी की स्मृति में उनके पुत्र नीरज सोनी द्वारा 25 हजार नगद और ट्राफी प्रदान की गई। अन्य सहयोगी पुरस्कार पुत्र स्व. हितेश खंडेलवाल की स्मृति में उनके पिता जुगल खंडेलवाल द्वारा प्रदान किया गया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा रहे। जबकि नपा अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी और एसडीओपी नैनपुर सुश्री नेहा पच्चीसिया ने खेल के आरंभ में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस शानदार आयोजन के लिए नगर ने आयोजको को साधुवाद प्रेषित किया। मार्केट इलेवन आयोजन समिति के सदस्य टीम मैनेजर सत्य प्रकाश सोनी, नितिन ठाकुर, मोहित झरिया शैंकी नारंग, वसीम खान, विशाल मर्सकोले, समीम खान ,राशिद,तस्लीम, रिंकू, शिवम पटेल, विकास वरकडे, पवन कुमार नंदा, निशु, संदीप, लखन, समीर, आनंद, रॉबिन द्वारा सभी दानदाताओं एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले नगर के जनमानस का आभार व्यक्त किया।