जिला अस्पताल मंडला में फायर मॉकड्रिल

  • जिला अस्पताल मंडला में फायर मॉकड्रिल
  • एसडीईआरएफ टीम ने आग से बचने अस्पताल स्टाफ को दी ट्रेनिंग
  • जिला चिकित्सालय में आपदा प्रबंधन की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला अस्पताल में रविवार को एक बजे आपदा प्रबंधन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते ने विभिन्न आपदाओं की जानकारी दी। आग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आग के प्रकार, आग बुझने के तरीके, आग लगने के संभावित कारण, आग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। इसके साथ ही आग बुझने का अभ्यास भी कराया गया।

जिला चिकित्सालय के हाई रिस्क जोन जैसे एसएनसीयू, आईसीयू, पीआईसीयू, रेडियोलाजी, पैथोलॉजी सहित सभी स्थानों पर आग लगने पर मरीजों के रेस्क्यू और आग पर नियंत्रण के लिए किए जाने की जानकारी दी। फायर मॉकड्रिल कराकर स्टाफ की आग के समय लिए जा रहे आग प्रबंधन के स्टेप जांचे गए। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे, आरएमओ प्रवीण उइके, डॉ केआर शाक्य, डॉ सूरज मरावी, डॉ मोहसिन मंसूरी, डॉ कमलेश ठाकुर, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ शिवम पटेल, सहायक प्रबंधक अजय सिंह सैयाम, क्वालिटी मेंटर शरद मेश्राम, मीरा बंसकार सहित अन्य चिकित्सक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles