महिला डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा, दवाईयों का जखीरा बरामद

  • महिला डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा, दवाईयों का जखीरा बरामद
  • मंडला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, क्लीनिक सील

मंडला महावीर न्यूज 29. महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंगन तिराहा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारते हुए महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की है। इस दौरान उन्होंने क्लिनिक से बड़ी मात्रा मे दवाइयां बरामद की। जिसके बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ केसी सरोते ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम के साथ छापेमार कार्रवाई की। बताया गया कि यह क्लीनिक वर्षों से डॉ बिसेन के द्वारा संचालित की जा रही थी। उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने भी बगैर किसी जरूरी डिग्री के इलाज करना शुरू कर दिया था, बल्कि दवाईयों का भी संग्रह रखा था। जिसकी शिकायत केमिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष ने की।

जबलपुर के दवाई विक्रेताओं सहित खुद को डॉक्टर बोलने वाली स्वाति बिसेन को राजस्व स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अमले ने रंगे हाथों पकड़ा। जिसके बाद टीम ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए क्लिीनिक को सील करते हुए दवाईयां को जब्त किया गया है।

झोलाछाप डॉक्टरों पर नियंत्रण जरूरी

स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर की गई छापामार कार्रवाई झोलाछाप डॉक्टरों के बढ़ते प्रभाव और उनकी अनधिकृत चिकित्सा सेवाओं पर नियंत्रण की आवश्यकता को दर्शाती है। बिना उचित शिक्षा और लाइसेंस के इलाज करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह मरीजों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। जिले में संचालित ऐसे झोलाछापों के व्यवसाय पर नियंत्रण करने से ही जिले की जनता को इससे सुरक्षित किया जा सकता है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles