- विद्यालय में संचालित सत्रों एवं मैजिक मित्र पर शिक्षकों से चर्चा
- सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम शिक्षक मंथलीय समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लॉक नारायणगंज में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम शिक्षक मंथलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीपीएम रोहित पाटिल, बीईओ राजेश विश्वकर्मा, बीआरसी कमलेश भवेदी एवं सभी जीवन कौशल सक्षम प्रशिक्षण में ट्रेंड टीचर सम्मिलित हुए।
बैठक में जीवन कौशल (सक्षम) कार्यक्रम के तहत विद्यालय में संचालित सत्रों एवं मैजिक मित्र की स्थिति पर शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही सत्रों की चैटबोट में हो रही एंट्री और एचएम द्वारा भरे जाने वाले एसक्यूएमएफ फॉर्म के बारे में बताया गया और उसे व्यवस्थित भराए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक ईपीईएस स्कूल की समीक्षा कर सत्र को पूर्ण करने निर्देश दिए गए।
बैठक में आगामी सक्षम कार्यक्रम के आयोजन की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ईएमआरएस रतनपुर चौकी का विजिट किया गया। जिसमें नियमित सत्र संचालित की स्थिति को देखते हुए प्राचार्य के साथ बैठक की गई। जहां सक्षम जीवन कौशल पर चर्चा, बीईओ राजेश विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही कहा कि समय समय पर विजिट के दौरान मेरे द्वारा भी सक्षम की गतिविधियों की सामीक्षा की जाएगी।