बुढनेर नदी में डूबे तीन बच्चे, एक लापता

  • बुढनेर नदी में डूबे तीन बच्चे, एक लापता
  • कार्तिक स्नाने करने कसौटा गांव से बुढनेर नदी आए थे नहाने
  • दो बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढऩेर नदी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण बच्चों ने अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बच्चा डूब गया। जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्चों की पतासाजी में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबा बच्चा नहीं मिल सका है।

जानकारी अनुसार कार्तिक माह चल रहा है। इस माह स्नान करने का महत्व है। जिसके कारण लोग नदियों में स्नान के लिए पहुंच रहे है। शनिवार को भी ग्राम कसोटा के रहने वाले तीन बच्चे बुढनेर नदी में कार्तिक स्नान के लिए पहुंचे थे। तीनों बच्चों ने स्नान के लिए नदी में आगे बढ़े लेकिन तीनों गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण तीनों नदी में डूबने लगे। नदी में मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबता देख तुरंत उन्हें बचाने नदी में कूद पड़े और दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चा गहरे पानी में लापता हो गया।

बताया गया कि इस घटना की सूचना मोहगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे अपने स्टाफ के साथ पहुंच गए। उन्होंने बालक की तलाश शुरू की। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कसोटा गांव के रहने वाले तीनों बच्चों में दो को बचा लिया गया। लेकिन एक बालक अभिषेक भांवरे 11 वर्ष गहरे पानी में लापता हो गया। नाव आदि की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles