- 70 प्लस के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी
- नारायणगंज के स्वास्थ्य कर्मी कर रहे मशक्कत
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक में 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन करने में थोड़ी परेशानी आ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए नारायणगंज सीएचसी में पदस्थ सभी सीएचओ सीएचसी पहुंची। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के समक्ष अपनी समस्या रखी।
बताया गया कि 70 प्लस के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के तहत नारायणगंज के सभी ग्रामों में 70 प्लस वाले बुजूर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने में स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्ड बनाते समय किसी के मोबाईल में ओटीपी नहीं आ रही है, तो किसी का चेहरा रीड नहीं हो रहा है। जिसके कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग से बात की गई। जिससे जल्द से जल्द शेष बचे 70 प्लस के बुजूर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत नि: शुल्क उपचार किया जाएगा। सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर और फोन नंबर की जरूरत पड़ती है।