गांव-गांव स्वास्थ्य कर्मी बना रहे आयुष्मान कार्ड

  • नारायणगंज में बनना शुरू हुआ 70 प्लस के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड
  • गांव-गांव स्वास्थ्य कर्मी बना रहे आयुष्मान कार्ड

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत नारायणगंज ब्लाक के सभी ग्रामों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नारायणगंज के ग्राम पटेहरा समेत अन्य ग्रामों के स्वास्थ्य केन्द्रों में 70 प्लस के बुजूर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है।

बताया गया कि नारायणगंज क्षेत्र में आयुष्मान योजना के तहत 70 प्लस के बुजूर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि: शुल्क उपचार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने पर बुजुर्ग को एक साल में पांच लाख तक इलाज की पेपर लेस और कैश लेस व्यवस्था की गई है।

बताया कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंडला जिले में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 6, 7 और 8 नवंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों में विशेष केम्प लगाए जा रहे हैं।

बताया गया कि 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर और फोन नंबर के साथ निकटतम शिविर में संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान पोर्टल में ऑनलाइन भी कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles