रेलवे क्रॉसिंग चौकी में निकला कोबरा नाग

  • रेलवे क्रॉसिंग चौकी में निकला 5 फिट लंबा कोबरा नाग
  • सर्प विशेषज्ञ पीयूष ने सुरक्षित रेस्क्यू कर अनुकूल वातावरण में छोड़ा

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नैनपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पिंडरई में गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग चौकी के अंदर करीब 5 फिट लंबा कोबरा सांप निकला। जिसकी सूचना नैनपुर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ पियूष खरे को दी गई। सर्प विशेषज्ञ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर 5 फीट कोबरा नाग का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया।

बताया गया कि चौकी में दोपहर करीब 5 फिट लंबा कोबरा प्रजाति के सांप को देखकर हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों ने नैनपुर के सर्प विशेषज्ञ पीयूष खरे को सूचना दी। पीयूष चौकी पहुंच कर सांप को बाहर निकाला और उसे दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।

पीयूष खरे ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का था। यह भारत में करैत के बाद दूसरा सबसे जहरीला सांप है। इसमें बहुत ही खतरनाक किस्म का न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है, जो जानलेवा होता है। उन्होंने कहा यदि किसी आवासीय क्षेत्र में कहीं सांप दिखाई देता है तो उसे नुकसान न पहुंचाए और न ही स्वयं पकडऩे का प्रयास करें। ऐसी स्थिति में वन विभाग या सर्प मित्र को सूचित करें।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️


Leave a Comment