2 लाख 12 हजार 750 रूपए की कच्ची शराब और लहान जब्त

  • 200 डिब्बों में मिला महुआ लहान, 85 लीटर मिली कच्ची शराब
  • 2 लाख 12 हजार 750 रूपए की कच्ची शराब और लहान जब्त
  • आबकारी बल मंडला की अवैध मदिरा निर्माण पर कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम गोंझी के सहत्रधारा नर्मदा नदी किनारे मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय करने वाले अड्डो पर मंडला आबकारी विभाग के दल ने दबिश देकर कार्यवाही की है। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

बताया गया कि मंडला में मदिरा निर्माण के विभिन्न अड्डो से लगभग 200 डब्बे महुआ लहान के जप्त किये गए है और दो हजार किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। कार्रवाई में कुल 85 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। जप्त मदिरा एवं लहान की कुल कीमत 2 लाख 12 हजार 750 रूपए बताई गई है। आबकारी विभाग के दल द्वारा मंडला के चार अड्डो पर कार्यवाही की गई।

अवैध शराब निर्माण और विक्रय पर कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी आबकारी बल को देखकर घटना स्थल से भाग गए। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी हमराह स्टाफ दुर्जन कुलेश, राजेन्द्र खंडेलकर, बिहारी साहू, ऋषभ शुक्ला, प्रिया, शकुंतला सैयाम, महेश पटेल, रघुनाथ उइके उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles