- दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड
- मनोरंजन और प्रेरणा के साथ क्षमता निखारने का मिलता है अवसर
- रोटरी क्लब मंडला मेकल 16 व 17 नबंवर को करेंगी विशेष आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. रोटरी क्लब मंडला मेकल द्वारा आयोजित विशेष रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड दिव्यांग बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक और अद्वितीय आयोजन बन गया है। इस वर्ष यह आयोजन 16 और 17 नवंबर को कटरा के स्थानीय होटल में होने जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से करीब 200 दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे। आमतौर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट्स द्वारा रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड सामान्य बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है, लेकिन रोटरी क्लब मंडला मेकल ने विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड आयोजित कर एक मिसाल कायम की है। यह आयोजन पूरे रोटरी विश्व में केवल मंडला में होता है, जो क्लब की समर्पण भावना और समाज सेवा में उनके विशेष योगदान को दर्शाता है।
बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 16 नवंबर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के रोटेरियंस और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहित प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति होगी। इस दो दिवसीय आयोजन में दिव्यांग बच्चों के लिए अनेक रोमांचक और आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों की क्षमताओं और रुचियों को ध्यान में रखते हुए योगा, जुम्बा, ट्रेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 नवंबर को रात्रि 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। 17 नवंबर की शाम को सभी बच्चों को कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कराकर इस विशेष अनुभव का आनंद दिलाया जाएगा।
दिव्यांग बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने की मिलती है प्रेरणा
विशेष रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड के आयोजन में जबलपुर स्कूल के जनरल सेक्रेटरी बलदीप सिंह मैनी ने भी 100 बच्चों के साथ भाग लेने का निर्णय लिया है, जिसे स्कूल के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल मंडला के बच्चे भी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। इस विशेष रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड आयोजन में बच्चों को मनोरंजन और प्रेरणा के साथ उनकी क्षमताओं को निखारने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपनी जिंदगी में आगे बढऩे और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा प्राप्त करेंगे। रोटरी क्लब मंडला मेकल का यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश भेजता है और दिव्यांग बच्चों को अपने भविष्य के प्रति नई दृष्टि प्रदान करता है।
ये रहे उपस्थित
रोटरी क्लब मंडला मेकल के सदस्यों ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया है। बैठक में संजय तिवारी, गीता काल्पीवार,प्रसन्न सराफ, मुकेश जैन, अविनाश गोयल, अजय खोत, इंद्रेश खरया, राजा शुक्ला, डॉ.उपेंद्र शुक्ला, साधना दुबे, अनिता गोयल, दिलीप तिवारी, राजेश अग्रवाल और सुरेश चौधरी उपस्थित रहे।