70 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के बुजूर्गो को मिला आयुष्मान भव:

  • 70 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के बुजूर्गो को मिला आयुष्मान भव:
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ
  • प्रतिवर्ष पांच लाख रूपए तक का करा सकेगे मुफ्त इलाज

मंडला महावीर न्यूज 29. 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खास तोहफा दिया है। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। इस योजना उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके।

जानकारी अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा पिछले माह कर दी गई थी। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के साथ यह योजना हमारे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानक स्थापित करेगी। इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। जिसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज होगा। यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। घर में अगर किसी बुजुर्ग के पास आयुष्मान कार्ड होगा तो परिवार का खर्च कम होगा और उनकी चिंता भी कम हो जाएगी।

आयुष्मान जिला समन्वयक अमन पटेल ने बताया कि हर बुजुर्ग को इसका इंतजार था और तीसरी बार चुने जाने पर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने की चुनावी गारंटी पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक के बुजूर्गो को इस योजना का लाभ लेने के लिए आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है। चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग या उच्च वर्ग। घर में एक बुजुर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड के साथ परिवार का अतिरिक्त खर्च बहुत हद तक कम हो जाएगा।

जो पहले से कवर उन्हें भी मिलेगा अतिरिक्त कवर 

इस योजना के तहत उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा जो पहले से ही आयुष्मान योजना के तहत कवर हैं। उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा। बताया गया कि अगर कोई 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का बुजुर्ग किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का लाभ ले रहा है, तो वह अपनी पसंद की योजना चुन सकता है।

निजी अस्पताल में करा सकते हैं इलाज 

आयुष्मान भारत योजना एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को निश्चित राशि तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। यह योजना उन निजी अस्पतालों में भी लागू होती है जो इस योजना से जुड़े हुए हैं। मतलब पैनल में शामिल अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारी अपना उपचार करा सकता है, लेकिन उनमें नहीं जो पैनल में शामिल नहीं हैं।


नारायणगंज में बनना शुरू हुआ 70 प्लस के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड

मंडला जिले में अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत नारायणगंज ब्लाक के सभी ग्रामों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नारायणगंज के ग्राम पटेहरा के स्वास्थ्य केन्द्र में 70 प्लस के बुजूर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि: शुल्क उपचार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने पर बुजुर्ग को एक साल में पांच लाख तक इलाज की पेपर लेस और कैश लेस व्यवस्था की गई है। बताया कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंडला जिले में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 6, 7 और 8 नवंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों में विशेष केम्प लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर और फोन नंबर के साथ निकटतम शिविर में संपर्क किया जा सकता है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles