- 6 गुम मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास पुलिस मोबाईल गुम की प्राप्त शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करते हुए मोबाईल वापस दिलाने के हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में वर्ष 2024 में गुम मोबाईल की प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रेस हुए मोबाईल फोन को समन्वय स्थापित कर रिकवर किया गया।
6 मोबाइल फोन आवेदनकर्ताओं को थाने परिसर बुलाकर वापस दिलाया गया। इस अवसर पर निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल, एसआई मनोज मांगरे, एएसआई अरुण अहिरवार, रवि मरावी, महेंद्र कड़पेती, सिद्धार्थ आरसे, चंद्रकिरण डोहरे, संगीता धुर्वे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
Post Views: 58