- पोषण आहार के साथ नि:शुल्क दी जाती है टीबी औषधी
- नारायणगंज के डालाखापा स्कूल में छात्रों को किया जागरूक
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के ग्राम डालाखापा के हाई स्कूल के छात्राओं को क्षय रोग के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान डालाखापा ग्राम के सरपंच राकेश धुर्वे मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शाला में उपस्थित छात्रों को क्षय रोग क्या है, क्षय रोग कैसे फैलता है और क्षय रोग की रोकथाम कैसे की जा सकती है, इसके उपायों की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम में दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में एसटीएस देवेन्द्र साहू ने छात्र, छात्राओं को टीवी के लक्षण बताते हुए कहां कि यदि किसी को दो हफ्ते ज्यादा खांसी आ रही हो, भूख न लगना, वजन कम होना, छाती में दर्द होना, कफ आना, कफ में कभी-कभी ब्लड आना, शाम को हल्का बुखार आने के लक्षण टीबी के हो सकते है।
स्कूल के बच्चों को लक्षण बताते हुए कहां कि ये लक्षण यदि किसी में दिखाई दे तो उन्हें सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह जरूर दे। सभी बच्चों को टीबी की बीमारी का पंपलेट वितरित किया गया, जिसमें टीबी से संबंधित सभी जानकारी मौजूद थी। इसके साथ ही छात्रों से कहा गया कि यदि आपके घर में, मोहल्ले में, स्कूल में या कहीं भी टीबी के संभावित व्यक्ति नजर आए तो उन्हें जांच के लिए अस्पताल जरूर भेजे। जिससे उस व्यक्ति का उपचार समय से किया जा सके।
छात्रों को बताया कि टीबी मरीजों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से क्षय रोगी को छह माह तक प्रति माह एक हजार रूपए दिए जाते है। छात्रों को आगे बताया कि मरीजों को पोषण आहार के तहत फूड बास्केट के माध्यम से पोषण आहार दिया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क टीबी की औषधि दी जाती है।