- आदर्श ग्राम बनाने नारायणगंज के ग्राम मैली में बैठक आयोजित
- तहसील स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक ग्रामों का होगा चयन
मंडला महावीर न्यूज 29. नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पड़रिया नारायणगंज के तत्वाधान में ग्राम मैली की सिद्ध नागा टेकरी कुटी में 5 नबंवर मंगलवार को 12 बजे प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, सचिव और सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाताओं के साथ जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी ने बैठक ली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की आगामी योजना अनुसार प्रदेश के प्रत्येक तहसील स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक एक एक ग्राम का चयन कर उसे आदर्श ग्राम के रूप में निर्मित करना है।
श्री चौधरी ने बताया कि आदर्श ग्राम भय, विवाद, नशा, गंदगी, रसायन आदि चीजों से मुक्त हो और साधन सम्पन्न व खुशहाल हो, इसके लिए नवांकुर संस्था और प्रस्फुटन और जन अभियान परिषद की पूरी टीम को प्रयास करने होंगे।
विकासखण्ड नारायणगंज के सेक्टर क्रमांक 1 की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पड़रिया नारायणगंज की ग्राम मैली को आदर्श ग्राम में परिवर्तिति करने को कहा गया है। बैठक संपन्न करने के दौरान पूरी टीम के द्वारा टेकरी में बेल का पौधा रोपित किया गया और ग्राम का भ्रमण किया गया।
जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार विकासखंड समन्वयक अनिल मेहरा द्वारा इस बैठक में प्रत्येक प्रस्फुटन, नवांकुर सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता, छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में राकेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, सुरेश सोनी, कृष्णाकुमार झारिया, श्रीमती चंद्रकला पटेल, सुश्री इंद्रा उइके, श्रीमती मुंगिया, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती नौनी सिंगरौरे, सुश्री गायत्री, राजेंद्र सिंगरौरे, धर्मेंद्र सिंगरौरे आदि की उपस्थिति रही।