- तहसील घुघरी में जनसुनवाई की हुई शुरूआत
- अनुविभागीय अधिकारी सीएल वर्मा ने सुनी लोगों की समस्या
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी तहसील मुख्यालय घुघरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी सीएल वर्मा की उपस्थिति में अनुविभाग स्तर की जनसुनवाई 5 नबंवर मंगलवार को 10 बजे से जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा की मंसा अनुसार घुघरी में जनसुनवाई की शुरुआत की गई।
जन सुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याओं के आवेदन दिए। एसडीएम ने सभी आवेदन पत्र का गंभीरता पूर्वक विचार कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपा। एसडीएम ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा भी की। एसडीएम ने उपस्थित सभी तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों का यथा शीघ्र समाधान करें।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि घुघरी क्षेत्र के लोगों को जनसुनवाई के लिए मंडला जाना पड़ता था, अब उनकी समस्या की सुनवाई यही तहसील घुघरी में की जाएगी। कोई भी समस्या हो यहां घुघरी में ही आकर हर मंगलवार को अपनी समस्या संबंधित आवेदन प्रस्तुत करें।
सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। सभी ग्राम में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई रखी जाती है, जिसमें हल्का पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी को समस्या को बताकर उनका समस्या का समाधान किया जाएगा।