खाना बनाते समय गैस टंकी में लगी आग, टला बड़ा हादसा
जिला पंचायत मंडला परिसर की घटना, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड
मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार शाम जिला पंचायत में एक बड़ा हादसा टल गया। घटना गैस चूल्हा में खाना बनाते समय घटित हुई। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ ली और सिलेंडर में आग भड़क गई। खाना बना रहे व्यक्ति ने सूझबूझ से गैस सिलेंडर को जहां खाना बना रहा था, वहां से सिलेंडर को दूर खुले में कर दिया और फायर बिग्रेड और जिला पंचायत के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
जानकारी अनुसार मंडला जिला मुख्यालय में स्थित जिला पंचायत भवन में एक चौकीदार पदस्थ है। वह रात्रि में जिला पंचायत में बने एक कमरें में निवास करता है। शाम करीब 7 बजे वह उस कमरे में गैस चूल्हा में खाना बना रहा था, इसी दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को भी लग गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों और फायर बिग्रेड को दी गई। जिला पंचायत के चौकीदार ने तत्काल सिलेंडर को कमरे से बाहर खुले में लेकर आया। जिसके बाद फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया।
बताया गया कि यदि गैस सिलेंडर को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो, कोई बड़ा हादसा हो सकता था। चौकीदार का कमरा भी जिला पंचायत भवन परिसर के अंदर ही था। यदि सिलेंडर फट जाता तो जिला पंचायत भवन भी इसकी चपेट में आ सकता था, जिससे बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता।