- आनंदम दुआओं के घर में पूजा ने जरूरतमंदों को दान की सामग्री
- संपन्न व्यक्ति जरूरतमंदों की हर संभव करें मदद
मंडला महावीर न्यूज 29. सोमवार को आनंदम दुआओं के घर में समाजसेवी पूजा ज्योतिषी ने जरूरतमंदों के लिए सामग्री दान की। जिसमें वस्त्र, जूते चप्पल, बैग और पर्स इत्यादि शामिल रहे। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी पूजा लगभग 5 बैग भर कर कपड़े एवं अन्य सामग्री आनंदम में खुद ही जमाते हुए नजर आईं। समीप ही खड़ी कुछ महिलाओं और बच्चियों ने उन में से कुछ कपड़े चयन करके उठा लिए।
बताया गया कि आनंदम में कपड़े और पर्स पाकर बच्चिया और महिलाएं प्रसन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूजा ज्योतिषी द्वारा दिए गए कपड़ों को पाकर उन्हें बहुत खुशी हुई। पूजा ज्योतिषी ने कहा कि आज मैंने स्वयं अपने और अपने परिवार के साफ सुधरे कपड़े आनंदम में दान किए हैं, जरूरतमंदों को जब कपड़े या जरूरत की सामग्री मिलती है तो उनके चेहरे में अलग ही प्रसन्नता दिखती है, तो हर वर्ग के संपन्न व्यक्तियों को जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए।
आनंदम के क्वाडिनेटर विष्णु सिंगौर ने कहा कि आज पूजा ज्योतिषी ने कपड़े, जूते चप्पल, पर्स, बैग आनंदम में दान किए हैं। सारी सामग्री गुणवत्ता युक्त है, कपड़े व्यवस्थित धुलकर प्रेस किए हुए हैं। जिस प्रकार पत्रकार पूजा ज्योतिषी ने आज आमंदम में कपड़े दान किए हैं वैसे ही आमजन से मेरी अपील है कि सम्पन्न लोग आनंदम में आकर जरूरतमंदों की मदद करें। ठंड के मौसम में वस्त्र विशेषतौर पर गर्म वस्त्र जरूर दान करें।