- माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में 12 नवंबर से माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती प्रारंभ होगी
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में 12 नवंबर से माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालु और मंदिर समितियों के प्रमुख शामिल होंगे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में पंचचौकी महाआरती के लिए चौक बनाने के निर्देश दिए। जिससे पंचचौकी महाआरती सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
उन्होंने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में साफ सफाई और प्रकाश का प्रबंध करने को कहा। नर्मदा नदी के तट पर स्थित घास और काई की भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।