- बिछिया में खुले में माँस मछली विक्रय पर चालानी कार्यवाही
- माँस मछली विक्रेताओं को दी गई समझाइश
- व्यापारी लाइसेंस बनवाएं और करें नियमों का पालन
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशानुसार एवं एसडीएम बिछिया सोलानी देव के मार्गदर्शन में बिछिया साप्ताहिक बाजार में खुले में मांस मछली विक्रय करने पर चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे से तिरपाल और तंबू को हटाया गया। राजस्व विभाग एवं नगर परिषद बिछिया की टीम द्वारा माँस मछली विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि मांस मछली को खुले में काटकर विक्रय ना करें, ढक्कर रखें, इसके साथ ही समस्त व्यापारी लाइसेंस बनवाएं और नियमों का पालन करें।
Post Views: 38