- बिछिया के रहवासी क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट
- बाघ के हमले से गाय घायल, दहशत में लोग
- कान्हा और वन विभाग कर रहा बाघ की सर्चिंग, पैदल गश्त भी जारी
मंडला महावीर न्यूज 29. भुआ बिछिया के रहवासी क्षेत्र में विगत तीन दिनों से बाघ की दहशत बनी हुई है। तीन दिनों से बाघ की मूवमेंट बिछिया में देखी जा रही है। शनिवार को जहां बाघ धान के खेत में दिखाई दिया, वहीं रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे बिछिया जलाशय केनाल के ऊपर दिखाई दिया। बाघ कभी रहवासी क्षेत्र में तो कहीं मवेशियों पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन और फॉरेस्ट का अमला बाघ पर पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है।
जानकारी अनुसार रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे बाघ की लोकेशन बिछिया जलाशय केनाल के ऊपर देखी गई। इसके बाद बाघ सराय टोला में सुबह करीब 4 बजे एक गाय पर हमला कर दिया। वहीं दिन में दोपहर करीब 1.30 बजे डूंगरा गांव में बाघ को देखा गया। पुलिस प्रशासन और वन विभाग लगातार बाघ पर निगरानी बनाए हुए है। संबंधित अमला बाघ को बफर जोन क्षेत्र में पहुंचाने या फिर पकडऩे का प्रयास कर रहा है।
विगत तीन दिनों में वार्ड नंबर 10 जंतीपुर, वार्ड नंबर 6 भड़ंगा, इसके बाद सराय टोला डूंगरा में बाघ की लोकेशन देखी गई। प्रशासन ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहां कि खेत, खलियान, जंगल जाते समय सतर्क रहे।
बाघ ने गाय को किया घायल
बिछिया रेंजर अविनाश जैन ने बताया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंच गई। रविवार को दिन में और रात में पैदल गश्ती की गई। सराय टोला में एक गाय को घायल करने की जानकारी मिली है। वहां भी टीम पहुंच गई है। घायल गाय का इलाज कराया जा रहा है। बाघ के पंजों के निशान मिले हैं और उनके आधार पर तलाश की जा रही है और पैदल गश्ती भी की जा रही है।