- बाईक से फिसलकर झिरिया में डूबा युवक, हुई मौत
- पिंडरई चौकी क्षेत्र के पोषक ग्राम लालपुर की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नैनपुर के पिंडरई चौकी अंतर्गत रविवार और सोमवार की दरमियानी रात्रि एक युवक मार्ग किनारे बने झिरिया में स्वयं की बाईक से फिसलकर अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे युवक झिरिया में भरे पानी में डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात्रि होने के कारण इसकी जानकारी नहीं लग सकी। परिजनों रात्रि में युवक से संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन युवक ने फोन नहीं उठाया।
जानकारी अनुसार मंडला जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत पिंडरई चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत पुतरा के पोषक ग्राम लालपुर में मार्ग किनारे किसान के खेत में बनी झिरिया में युवक सत्यम विश्वकर्मा पिता मनोहरी विश्वकर्मा 20 वर्ष मार्ग में बाईक से फिसलकर अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे युवक सत्यम की मौत हो गई। घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है।
बताया गया कि सत्यम विश्वकर्मा विगत रात्रि मड़ई से अपनी बाईक एमपी 51 एमजे 6564 से लौट रहा था। इसी दौरान सत्यम की बाईक अनियंत्रित होकर मार्ग में फिसल गई और फिसल कर मार्ग किनारे बनी झिरिया में गिरकर डूब गया। जब सत्यम देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा तब तो परिजनों ने युवक को फोन किया, लेकिन युवक सत्यम ने फोन नहीं उठाया। परिजना लगातार युवक को फोन कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे एक अन्य व्यक्ति द्वारा सत्यम के फोन पर कॉल को रिसीव किया और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पिंडरई चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद सुबह करीब 9 बजे सभी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सत्यम के शव को झिरिया से बाहर निकाला गया। जिसके बाद सत्यक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।