- आरबीए टीम ने 6 रनों से जीता एनपीएल फाईनल मैच
- नारायणगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय में नारायणगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों को 2 पूल में रखा गया। यह टूर्नामेंट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड नारायणगंज में आयोजित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पवन उइके, छत्रपाल बरमैया, इरशाद मंसूरी द्वारा आयोजित किया गया।
बताया गया कि नारायणगंज ब्लॉक में ऐसा टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया जो सफल रहा। क्षेत्रीय लोगों एवं दर्शकों में काफी उत्साह का माहौल रहा, क्योंकि इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले टेनिस बॉल के दिग्गज खिलाडिय़ों ने सहभागिता दी।
जिसमें जबलपुर से रोहित बर्मन, रतनेश, राजा, हीरा, महेश (डूमर), राजा, सोनल, अभिषेक, मोनू, दुष्यंत, नोमान, सत्यवीर एवं मंडला जिले से शनि नंदा, सोनू नंदा, आदिल, पवन, राहुल, आशु और सिवनी जिले से धर्मेंद्र, संजू, रोहित, बिज्जू जैसे स्टार दिग्गज खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत कर इस टूर्नामेंट की शान बढ़ाई।
एनपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ईगल 11 एवं आरबीए बॉयज के मध्य खेला गया। आरबीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जिसमें पहली बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 72 रन बनाए। ईगल 11 की ओर से गुलशन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। जबावी पारी में ईगल 11 ने 73 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 66 रन ही बना सकी और मैच 6 रनों से हार गई।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका पवन उइके एवं छत्रपाल बरमैया, कमेंट्री इरशाद मंसूरी एवं सुमित ठाकुर के द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाकी खिलाडिय़ों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पवन उइके, छत्रपाल बरमैया, इरशाद मंसूरी के द्वारा कराया गया।