मंत्री और अधिकारियों ने गौवंशों को अपने हाथ से लड्डू और प्रसाद खिलाये

  • मंत्री और अधिकारियों ने गौवंशों को अपने हाथ से लड्डू और प्रसाद खिलाये
  • मंत्री श्रीमती संपतिया और सांसद फग्गन सिंह ने दयोदय पशु सेवा सदन में गौवंशों को लड्डू प्रासन कराया

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा गौ रक्षा वर्ष 2024-25 के तहत शनिवार को दयोदय पशु सेवा सदन आमानाला में आयोजित जिला स्तरीय गौवर्धन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर अहीर नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गौवंशों को अपने हाथ से लड्डू और प्रसाद खिलाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी और पत्रकारगण मौजूद थे।

आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गौसेवक दिलीप चंद्रौल, रेणु कछवाहा, हीरालाल रैदास, पशुपालक रामनारायण बर्वे, पशु चिकित्सक डॉ. पीके जोशी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री और सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर कृष्ण और राधारानी बने बाल कलाकारों का अभिनंदन किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पौधे भेंट कर मंत्री श्रीमती संपतिया उईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का स्वागत किया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles