कायस्थ समाज ने किया भगवान चित्रगुप्त पूजन

  • कायस्थ समाज ने किया भगवान चित्रगुप्त पूजन
  • समाज के मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

मंडला महावीर न्यूज 29. भाईदूज यम द्वितीया पर कायस्थ समाज मंडला ने भगवान चित्रगुप्त पूजन और मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगों ने अधिकाधिक संख्या में सहभागिता दर्ज कराई। सर्वप्रथम पूजन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में की गई। यहां विधि विधान से पूजन किया गया। पूजन के बाद आरती की गई, इसके के बाद समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें दसवीं एवं बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को रजत पदक और पांचवी, आठवीं के बच्चों को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया समाज के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अग्रसर करने के लिए सभी लोग आगे आए समाज के युवाओ से भी यही आग्रह किया गया पूजन एवं मिलन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कायस्थ सभा के पदाधिकारी और समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Leave a Comment