- घुघरी पुलिस की गिरफ्त में आए दो फरार वारंटी
- एक आरोपी दो वर्ष से और दूसरा छह माह से था फरार
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत दो अलग-अलग प्रकरण में फरार चल रहे दो फरार वारंटी आरोपियों को घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते द्वारा गठित टीम गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
बताया गया कि फरार वारंटी रम्मू मरावी पिता धनसिंह मरावी 45 वर्ष निवासी पाटन हाल ग्राम डोंगर मंडला से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था। आरोपी विगत दो वर्ष से फरार चल रहा था। वहीं दूसरा फरार वारंटी चतुर दास पिता गोडू दास पनका 36 वर्ष निवासी ग्राम तिनसा थाना घुघरी में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज था। फरार वारंटी आरोपी विगत छह माह से फरार चल रहा था। दोनों फरार वारंटी को घुघरी थाना पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया है। आरोपियों को पकडऩे में घुघरी थाना से सहायक उपनिरीक्षक शिव प्रसाद वनवासी, प्रधान आरक्षक रायसिंह मरावी, आरक्षक फग्गनसिंह नेटी, खेमसिंह सैयाम का सराहनीय योगदान रहा।