शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट मंत्री से मिली महिलाएं

  • शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कैबिनेट मंत्री से मिली महिलाएं
  • मंत्री ने तत्काल किया निराकरण, एक सप्ताह में स्वीकृत होगी राशि

मंडला महावीर न्यूज 29. वर्षो पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर शनिवार को स्वामी सीता राम वार्ड क्रमांक 11 की महिलाएं कैबिनेट मंत्री सम्पतियां उईके से उनके निज निवास में मुलाकात की और मंदिर के जीर्णाद्धार को लेकर आवेदन सौंपा। मंत्री ने महिलाओं के साथ बैठकर उनकी अनेक प्रकार की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

बताया गया है कि मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 डिंडौंरी नाका पूजा किराना के पास स्थित शिव मंदिर जो वर्षो पुराना है जो अब जीर्णशीर्ण अवस्था में है। मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण महिलाओं को पूजन पाठ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नर्मदा महिला मंडल की अध्यक्ष प्रभा बैरागी ने बताया कि मंदिर के निर्माण को लेकर अनेक ज्ञापन आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज भी हमारी मांग पूरी नही हो सकी।

मंदिर को क्षतिग्रस्त देख हमारी अस्था का ठेस पहुंच रहा है। कैबिनेट मंत्री सम्पतियां उईके ने महिलाओं को अश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में मंदिर के निर्माण की राशि स्वीकृत जल्द से जल्द करा दिया जावेंगा। इस दौरान उर्मिला रजक, भागवति चंद्रौल, नर्मदा बघेल, शिवकुमारी चंद्रौल, मुनिया रजक, मुन्नी रजक, सुभद्र बर्मन, गीता श्रीवास, मनोज बैरागी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles