आधी रात को ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

  • आधी रात को ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक
  • मक्के की छोही से भरा था ट्रक
  • पिंडरई मंडला मार्ग में चिचौली ग्राम के पास की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात्रि करीब 1 बजे मक्के की छोही लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक में रखा मक्के की छोही समेत ट्रक जलकर खाक हो गया। आगजनी की यह घटना मंडला पिंडरई मार्ग में ग्राम चिचौली के पास घटित हुई। इस हादसे में चालक, परिचालक बाल बाल बच गए, लेकिन ट्रक में रखा मक्का और वाहन जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार नैनपुर पिंडरई मंडला मार्ग में ग्राम चिचौली चौराहे के खेत के पास रात्रि करीब 1 बजे मक्के की छोही से भरा ट्रक जल कर खाक हो गया। ट्रक में आग लगने का कारण वाहन से डीजल का रिसाव बताया जा रहा है। बताया गया कि ट्रक में मक्के की छोही रखा हुआ था। ट्रक में रखा मक्के का छोही गुड़ की भट्टियों के लिए जा रहा थ।

ट्रक में लगी आग की जानकारी नैनपुर फायर बिग्रेड को दी गई। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंची। दमकल वाहन घटना स्थल पर जब तक पहुंचा, तब तक ट्रक आधा से ज्यादा जल चुका था। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रक तब तक पूरा जल चुका था। इस हादसे में चालक, परिचालक बाल-बाल बच गए।


Leave a Comment