24 घंटे बाद मिला हीरामन का शव, आज होगा पोस्टमार्टम

  • 24 घंटे बाद मिला हीरामन का शव, आज होगा पोस्टमार्टम
  • दो दिन में मिला शव, 2 नवम्बर को होगा पोस्टमार्टम

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के थाना मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर निवासी हीरामन मरावी पिता बल्कू मरावी 65 वर्ष का गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि मृतक धनगांव से अपने गांव गोरखपुर जा रहा था, इसी दौरान गोरखपुर शांति आश्रम घाट नर्मदा नदी में नाव से पार करने के लिए पहुंचा। लेकिन नाव गोरखपुर तट पर थी।

बताया गया कि मृतक हीरामन मरावी ने नाव को लेने के लिए नदी में तैरकर जा रहा था, लेकिन नदी में अधिक गहराई थी और हीरामन गहरे पानी में डूब गया। इस घटना की जानकारी परिजनों ने थाना मोहगाँव पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे अपने पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां मृतक हीरामन मरावी के शव को नदी में खोज बीन में जुट गए। हीरामन का शव ना मिलने के बाद मंडला से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम भी शव की तालाश करते रहे लेकिन हीरामन का शव गुरूवार को नहीं मिल सका।

मोहगाँव पुलिस स्टाफ और मंडला से एसडीआरएफ टीम ने 1 नवम्बर शुक्रवार को पुन: घटना स्थल पर पहुंचकर शव को खोजने में जुट गये। शुक्रवार को शव ढूंढने के दौरान शाम करीब 4.30 बजे मृतक हीरामन मरावी का शव नर्मदा नदी में मिल गया। मृतक के शव का पता करने में मोहगाँव पुलिस, मंडला एसडीआरएफ टीम सहित ग्राम के लोगों का सहयोग रहा। जिससे मृतक का शव पता करने में सफलता मिली। नदी से शव को निकालकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगाँव भेज दिया। जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम आज 2 नवम्बर को किया जाएगा। इस दौरान मोहगाँव थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे, एएसआई सोन सिंह मरकाम, आरक्षक ओमप्रकाश, रेवा मरावी, मंडला से एसडीआरएफ टीम मौजूद रही।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles