कपड़ों की दुकान में लगी आग

  • कपड़ों की दुकान में लगी आग
  • मंडला बस स्टेंड के पीछे की घटना
  • आग की चपेट में आई करीब चार से पांच दुकानें
  • कपड़ों की दुकानें जलकर हुई खाक

मंडला महावीर न्यूज 29. शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बस स्टैंड के पास स्थिति अस्थाई रूप से लगाई गई दुकानो में आग लग गई। बस स्टेंड के पीछे करीब आठ दुकानें गरम कपड़ों की संचालित हो रही थी। जिसमें अचानक लगी आग से से करीब चार से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड पहुंचने के पहले ही करीब चार दुकानें जल कर खाक हो चुकी है।

जानकारी अनुसार कपड़ों की दुकान में आग लगने का कारण आसपास हो रही आतिशबाजी बताई जा रही है। जिसके कारण आतिशबाजी की एक छोटी सी चिंगारी ने छोटे व्यापारियों की दुकानें जलाकर खाक कर दी।

बताया गया कि बस स्टैंड के पीछे हाल ही में कपड़ों के व्यापारियों ने अस्थाई दुकान लगाई थी। जिसमें पन्नी और टीन का उपयोग किया था। दुकानों के पास ही आतिशबाजी हो रही थी। जल रहे पटाखों से पन्नी में आग पकड़ ली और धीरे धीरे दो से तीन दुकान चपेट में आ गई और करीब चार से पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी और सूचना मिलते ही दमकल का वाहन मौके पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से भयावह आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए दो दमकल वाहन का उपयोग किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन चार से पांच दुकाने आग में जलकर खाक हो गई।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles