- दीवार से टकराई कार, महिला बाल-बाल बची
- एम्बुलेंस से टकराने के बाद दीवार से टकराई कार, बड़ा हादसा टला
मंडला महावीर न्यूज 29. बुधवार को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ा हादसा टल गया है। एक कार निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रवेश करने के बाद परिसर के अंदर खड़ी 108 एम्बुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद दीवार से टकरा गई। गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए।
जानकारी के अनुसार कार में एक महिला बैठी हुई थी। वह बाल-बाल बच गई। हादसा के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। 108 एम्बुलेंस का पीछे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कार क्षतिग्रस्त हुई है किसी को चोट नहीं आई है।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
Post Views: 121