फुटबॉल प्रतियोगिता में बैहर बालाघाट बनी विजेता

  • फुटबॉल प्रतियोगिता में बैहर बालाघाट बनी विजेता
  • मोहगाँव के चाबी झंडा टोला में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए निवास और बिछिया विधायक

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत चाबी के पोषक ग्राम झंडा टोला में पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय रुप सिंह भगत की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बैहर, बालाघाट और झंडा टोला चाबी के बीच मुकाबला हुआ।

प्रतियोगिता में बैहर बालाघाट ने झंडा टोला चाबी को हरा कर मैच को अपना नाम कर लिया। मैच के समापन पर मुख्य अतिथि निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, विशिष्ट अतिथि बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम बैहर बालाघाट को 21001 रूपये, उपविजेता टीम झंडा टोला चाबी को 10001 रूपए नगद पुरुस्कार दिया गया।

इस दौरान निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, प्रतियोगिता आयोजक इंजीनियर कुशलेश भगत, राधे शाह मरावी, इकबाल खान, रूपेंद्र खडगरे, राजाराम चक्रवर्ती, जनपद पंचायत सदस्य व प्रतियोगिता संरक्षक महेंद्र मरकाम, समिति संचालक रामसेवक मरावी, अध्यक्ष तिलक दास पाटिल, सचिव देव सिंह परते, कोषाध्यक्ष अनूप भगत, पहल सिंह भगत, जगत धुर्वे, बुध लाल भगत, नुमंत परते, उत्तम भगत, नंद कुमार सोनवानी, कनक दास पाटिल, रनजीत परते, अशोक परते समेत, खिलाड़ी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles