मंडला पुलिस ने लौटायें करीब करोड़ रूपये के 769 मोबाईल

एसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्रेतर्गत गुम 96 मोबाईल फोन सौपकर दी धनतेरस व दीपावली की शुभकामनायें

  • मंडला पुलिस ने लौटायें करीब करोड़ रूपये के 769 मोबाईल
  • 2024 में मंडला पुलिस के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा गुम 769 मोबाईल लौटायें

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस द्वारा मोबाईल गुम की प्राप्त शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए मोबाईल वापस दिलाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहें हैं। इसी तारतम्य में मंडला पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में गुम मोबाईल की प्राप्त शिकायतों पर लगातार कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेस हुए मोबाईल फोन को समन्वय स्थापित कर रिकवर किया गया और 769 मोबाईल फोन आवेदनकर्ताओं को वापस दिलाया गया।

बताया गया कि गुम हुए मोबाईल फोन में थाना कोतवाली द्वारा 195, थाना मवई ने 113, थाना टिकरिया 101, थाना नैनपुर 70, थाना महाराजपुर ने 14, थाना बम्हनी ने 54 थाना बिछिया ने 44, थाना मोतीनाला ने 44, थाना बीजाडांडी ने 25, थाना घुघरी ने 48, थाना खटिया ने 12, थाना निवास ने 17 एवं थाना मोहगांव द्वारा 32 मोबाईल फोन सर्च कर उनके मालिकों को वापस कराये।

धनतेरस पर 96 गुम मोबाईल लौटायें 

धनतेरस पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गुम 96 मोबाईल फोन वापस लौटाया। कंट्रोल रूम में उपस्थित आवेदनकर्ताओं, पत्रकार, मंडला व देशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामना दी। उपस्थित आवेदनकर्ताओं ने धनतेरस पर अपना खोया हुआ मोबाईल फोन वापस पाकर खुशी व्यक्त करते हुए मंडला पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुँह मीठा कराया।

हर थाने में दो-दो पुलिसकर्मी प्रशिक्षित 

आयोजित प्रेस वार्ता में मंडला एसपी ने बताया कि आवेदनकर्ता गुम मोबाईल की शिकायत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लांच सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करा सकते है। इसके अलावा अपनी शिकायत 1930 या किसी भी नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उक्त सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है। पोर्टल पर कार्यवाही के लिए एवं मोबाईल रिकवरी के लिए समस्त थाना में 02-02 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया हैं। इसके साथ ही सायबर नोडल अधिकारी के निर्देशन में टीम बनाई गई जो प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की सतत मॉनिटरिंग भी करती है। जिसके परिणामस्वरुप प्राप्त शिकायतों में 2024 में 769 फोन रिकवर कर थाना द्वारा साल भर में आवेदकों को अविलंब वापस कराये गये है।

मवई थाने में भी धनतेरस पर 11 मोबाईल लौटाए 

मंगलवार धनतेरस पर थाना मवई में गुम मोबाइल की प्राप्त शिकायत में रिकवर किये गये 11 मोबाईल फोन आवेदको को प्रदान किया गये। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मवई में वर्ष 2024 कुल 113 मोबाइल रिकवर कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया।

ये रहें उपस्थित 

गुम हुए मोबाईल वापस कराने के दौरान मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान, सायबर सेल की टीम, पत्रकारगण व आवेदनकर्ता उपस्थित रहें।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles