- किसानों को वितरित किए गये मसूर बीज किट
- कृषकों को बताए तकनीकि खाद, कीटनाशक के उपाए
मंडला महावीर न्यूज 29. कृषि विभाग बिछिया द्वारा अंजनियां में कृषकों नि:शुल्क मसूर बीज किट वितरित किए गये। इस संबंध में ग्राम पंचायत भवन अंजनियां में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज वितरण के बाद कृषकों को नवीन कृषि तकनीकि खाद एवं कीटनाशकों के उपयोग करने की जानकारी दी गई।
इस दौरान अंजनियां बंजी झिगराघाट अहमदपुर के तीस किसानों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बीज किट वितरित की गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य एवं सभापति कृषि समिति बिछिया पारुल पांडेय, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश कुलस्ते, ग्राम सेवक किरण तेकाम, अशोक गुप्ता, आनंद मरावी, कुलदीप झा, जितेंद्र मरावी, शरद पांडेय, मनोज झरिया, संजय गढ़ेवाल, पूरन पटेल और किसान उपस्थित रहे।
Post Views: 48