व्रती नगरी पिंडरई में चल रहा पंच दिवसीय अनुष्ठान

  • व्रती नगरी पिंडरई में चल रहा पंच दिवसीय अनुष्ठान

मंडला महावीर न्यूज 29. पिंडरई में परम पूज्य आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री समता सागर महाराज ससंघ का मंगल चातुर्मास चल रहा। इस भव्य चतुर्मास की समापन बेला में एवं दीपोत्सव की पूर्व बेला में व्रती नगरी पिंडरई स्थित श्री विद्या स्वभाव भवन में मुनि श्री के मंगल सानिध्य में पंच धाम (पंच निर्वाण भूमियां) की महा पूजन का आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा आयोजित किया गया है।

साधु सेवा समिति के प्रभारी ऋषभ जैन ने बताया कि श्री विद्यासागर नवयुवक मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष विवेक कुमार आइडिया ने जानकारी दी है कि इन पांच दिनों में जैन धर्म के प्रवर्तक तीर्थंकर भगवान की निर्वाण भूमियों की पूजन की जाएगी। इस धार्मिक अनुष्ठान में जिलेवासियों को पुण्य लाभ लेने आव्हान किया है।

Leave a Comment