- मनेरी के करौंदी केनाल के पास मिला अज्ञात युवक का शव
- बीजाडांडी थाना के मनेरी चौकी पुलिस कर रही शिनाख्त
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज तहसील के बीजाडांडी थाना के मनेरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को करौंदी केनाल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पहचान नहीं कर सके। इसकी सूचना मनेरी चौकी को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान के लिए पतासाजी शुरू की।
बताया गया कि बीजाडांडी थाने के मनेरी चौकी पुलिस ने मृत युवक की पहचान के लिए आसपास संपर्क कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बीजाडांडी पुलिस अपने सूचना तंत्र के माध्यम से अज्ञात युवक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही युवक की पहचान हो जाएगी। मनेरी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात युवक के परिजनों की पतासाजी कर रही है।
Post Views: 53