खेल आयोजन से निखरती है बाल प्रतिभाएँ

  • खेल आयोजन से निखरती है बाल प्रतिभाएँ-विक्रांत सारंगपाणी
  • ब्रेन चाइल्ड एकेडमी विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस हुआ आयोजित
  • शामिल हुए 148 वी बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट ऑफिसर

मंडला महावीर न्यूज 29. हेल्दी-बॉडी हेल्दी-माइंड की तर्ज पर ब्रेन चाइल्ड एकेडमी स्कूल में विस्तृत रूप से खेल दिवस आयोजित हुआ, जिसमें श्री विक्रांत सारंगपाणी, 148 वी बटालियन सीआरपीएफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खेल कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण से की गई, जिसके बाद बच्चों का जीवन ज्ञान की रोशनी से सुसज्जित होने के प्रतीक स्वरूप टार्च लाईटिंग कराई गई। स्कूल के सभी बच्चों ने शानदार बॉडी वेलनस दिखाते हुए अपनी दक्षता के अनुसार समकालीन तरीके से क्रमबद्ध मार्चपास्ट एवं पीटी प्रदर्शन किया।

स्कूल के बच्चों ने कलात्मक, जिमनास्टिक, स्पोर्ट्स कार्निवल, टीम इंडिया डांस, आदिनाथ योग एक्ट एवं लेजियम, बेम्बू, साड़ी ड्रिल्स प्रस्तुत किया, जिसे मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों ने बहुत सराहा। स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में विभिन्न प्रकार की रेस जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस एवं थीम रेस आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल के एनसीसी के छात्रों को कमांडेंट ऑफिसर ने सर्टिफिकेट एवं राज्य व नेशनल स्तर के खिलाडिय़ों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं अपने सम्बोाधन द्वारा बच्चों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक गणित मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। खेल दिवस में सीनियर चैम्पियनशिप प्रेक्षा सिंह राजपूत एवं जूनियर चैम्पियनशिप आरव जैन और आरव उइके द्वारा जीती गई। खेल दिवस की अध्यक्षता ब्रेन चाइल्ड एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर निशांत शुक्ला, स्कूल प्राचार्या दिव्या शुक्ला एवं संचालन राजुल सिहांनी व सोनिया जैन के द्वारा किया गया जिसमें खेल शिक्षक अभिषेक यादव एवं रवि ठाकुर की विशेष भूमिका रही।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles