- 8 फिट लंबा 20 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू
- धान के खेत में काम करते समय किसान को दिखा था अजगर
- सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
मंडला महावीर न्यूज 29. कोतवाली थाना क्षेत्र के बकोरी ग्राम के बैगा टोला में खेत में 8 फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू किया गया। बताया गया कि जब किसान अपने खेत में धान की कटाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अजगर दिखाई दिया। उसने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। घटना शनिवार की सुबह 8 बजे की बताई गई है। जानकारी लगते ही वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया गया।
वनविभाग के राजकिरन मिश्रा ने बताया कि अजगर का वजन करीब 20 किलो का है और इसकी उम्र लगभग 9 साल की होगी। अजगर की लंबाई आठ फीट है। अजगर को खेत से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है। वन विभाग की टीम में नीरज पांडे, सोमनाथ पट्टा, विनय परस्ते ने रेस्क्यू किया।
Post Views: 390